चुनावदेशन्यूज़

‘पापा विधायक है हमारे … ‘ अमानतुल्ला खान के बेटे पर पुलिस का एक्शन , जानिए क्या है पूरा मामला

‘चाचा विधायक हैं हमारे’ ये डायलॉग आपने बहुत सुना होगा। सोशल मीडिया पर ये लाइन अक्सर चर्चा में रहती है। मगर, कल दिल्ली में एक नया डायलॉग बोला गया, ‘पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे हमारा’ .दावा है कि ये नया डायलॉग ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे मोहम्मद अनस ने पुलिस को डराने के लिए दिया था लेकिन इस डायलॉग का पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ और विधायक जी के बेटे का चालान भी कटा और बाइक भी सीज हो गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल दिल्ली के ओखला इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी।तभी विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे मोहम्मद अनस अपने एक मित्र के साथ मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक लेकर निकले। वो दोनों गलत साइड से तेज आवाज कर रहे मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ और ज़िग-ज़ैग ड्राइविंग करते हुए आ रहे थे लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

साइलेंसर को मोटर व्हीकल एक्ट का हवाला देते हुए गैरकानूनी बताया। ड्राइविंग लाइसेंस और RC दिखाने को कहा गया तो वो कहने लगा, उसे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है। वो एमएलए का बेटा है, पापा विधायक हैं हमारे। पुलिस उसका चालान नहीं कर सकती। इस पर पुलिस और मोहम्मद अनस के बीच बहस हुई।

मोहम्मद अनस ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसकी बाइक पर आम आदमी पार्टी का झंडा लगा था, इसलिए उसे रोका गया और बाइक पकड़ी गई। इसके बाद पुलिस अफसर ने मोहम्मद अनस के पिता से मोबाइल पर बात की और कहा कि वो बाइक का चालान कर रहे हैं। पुलिस ने चालान के लिए मोहम्मद अनस से पहचान पत्र मांगा। जब उसने पहचान पत्र देने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने ना सिर्फ चालान किया बल्कि बाइक भी सीज कर ली।

दरहसल, दिल्ली में 10 दिन बाद मतदान है और चुनावी सीजन में अगर किसी विधायक का बेटा कानून तोड़े तो इस पर राजनीति के छींटे पड़ना बहुत स्वाभाविक है। बीजेपी पूरी शिद्दत से अमानातुल्लाह को घेरने में लगी है तो अमानातुल्लाह सफाई दे रहे हैं कि छोटा सा मसला था, SHO ने बदसलूकी की और 22 हज़ार का चालान काट दिया। उनकी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस से भी है।

 

Related Articles

Back to top button