Breaking newsदेशन्यूज़

फिल्म फेडरेशन FWICEका ऐलान, पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से किया बैन, पाकिस्तानी एक्टर्स ने जताया दुःख

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 लोग मारे गए। हमले के अगले दिन ही भारत ने पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार मानते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। इस हमले में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे। वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकार आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जिसमे फवाद खान भी शामिल है, जो अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे, लकिन अब फिल्म फेडरेशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर बैन लगा दिया है।

पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर ने जताई नाराज़गी

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा है, हादसा कहीं भी हो हम सबके लिए हादसा ही है। मेरा दिल हाल ही में हुई घटना के पीड़ितों के साथ है। दर्द, शोक और इस आशा में हूं कि हम सब एक हैं। जब किसी मासूम की जिंदगी जाती है तो दर्द सिर्फ उसका नहीं हम सबका होता है। ये मायने नहीं रखता कि हम कहां से आते हैं, दर्द की कोई भाषा नहीं होती है। आशा है हम सब हमेशा इंसानियत को चुनें।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खाद ने जताया दुःख

पहलगाम में हुए घिनौने अटैक की खबर सुनकर दुख में हूं। हमारी संवेदना इस डरावने हादसे के पीड़ितों के साथ है, इस मुश्किल समय में हम दुआ करते हैं कि उनके परिवारों को ताकत मिले।

FWICE का ऐलान

फिल्म फेडरेशन FWICE ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन करने का ऐलान किया है। उन्होंने ये एक्शन पहलगाम हमले के बाद लिया है। भारत के कलाकार अब किसी भीं पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स, क्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म अबीर गुलाल बनी जरुर है, हालांकि ये फैसला उस पर भी लागू होगा।

 

Related Articles

Back to top button