राज्य
सब्जी मंडी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक

भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल के नीचे देर रात सब्जी मंडी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए की मूल्य संपत्ति जलकर खाक हो गई।
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार पासवान (Santosh Kumar Paswan) ने बताया, कि एक गोदाम में लगभग 1:30 बजे रात्रि में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें आग ने 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के लगभग 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।
कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar