गज़ब न्यूज़

सास-ससुर ने दामाद के स्वागत में परोसे 173 तरह के पकवान

बेटी के पति यानी दामाद का सम्मान और आवभगत भारतीय परिवारों में बेहद महत्व रखता है। उत्तर हो या दक्षिण, पूर्व हो या पश्चिम देश के हर हिस्से में ससुराल वाले अपनी क्षमता से बढ़कर ही दामाद की खातिरदारी करते है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले (Godavari District) से भी एक दामाद के स्वागत-सत्कार का कुछ अनोखा बंदोबस्त देखने को मिला है। कस्बे के एक व्यवसायी टाटावर्ती बद्री (Tatavarti Badri) ने अपने हैदराबाद (Hyderabad) निवासी दामाद चावला पृथ्वी गुप्त (Chawla Prithvi Gupta) और बेटी श्री हरिका (Sri Harika) को संक्रांति पर्व के मौके पर आमंत्रित किया। साथ ही उनके लिए घर पर 173 प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था भी की।

ससुर बद्री ने बताया, ‘कि मेरी बेटी श्री हरिका (Sri Harika) और दामाद चावला पृथ्वी गुप्त (Chawla Prithvi Gupta) कोविड (Covid) प्रतिबंधों के कारण बीते दो साल से हमारे घर नहीं आ पाए थे। जिसकी वजह से इन दो वर्षों में हम अपनी बेटी और दामाद के साथ संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार भी नहीं मना पाए थे। लेकिन इस साल हमने मिलकर साथ में यह त्योहार सेलिब्रेट किया है। टाटावर्ती बद्री के अनुसार, उनकी पत्नी सभी 173 प्रकार के पकवानों को तैयार करने के लिए पिछले चार दिनों से काम कर रही थीं। इसके बाद हमने संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने दामाद-बेटी को आमंत्रित किया और उन्हें सभी 173 प्रकार के व्यंजन परोसे।

Related Articles

Back to top button