विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष वीजेंद्र गुप्ता ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण कर हमने इसे हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष वीजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने परिसर में सुगंधित पौधों और फूलों का रोपण कर हरियाली बढ़ाने की पहल की।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “आज विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण कर हमने इसे हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है। यहां सुगंधित पौधे और फूल लगाए जा रहे हैं। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में लोग इस परिसर को देखने आएंगे और यह हमारी एक नई शुरुआत होगी।”
वीजेंद्र गुप्ता ने आम जनता से अपील करते हुए कहा, “पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और इस अभियान में भागीदार बनें।”
इस अवसर पर विधानसभा के अधिकारी, कर्मचारी और कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।