कंझावला केस में धरने पर बैठा मृतक का परिवार, कहा- “अंजलि को न्याय चाहिए”

कंझावला केस (Kanjhawala Case) ने पूरी दिल्ली को हिला कर रख दिया। 31 और 1 जनवरी की रात को कार एक्सीडेंट (Accident) हादसे का शिकार हुई अंजलि का परिवार सुल्तानपुरी (Sultanpuri) थाने के सामने धरने पर बैठ गया है। आज आरोपियों की सुनवाई होनी है। हादसे में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसमे से एक आरोपी को जमानत मिल गई है। पीड़िता के परिवार का कहना है, कि जब आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिए है तो पुलिस किसका बात इंतज़ार कर रही है।
इतनी कड़ाके की ठण्ड में पीड़िता के परिवार वाले धरने पर बैठे है। उन्होंने एक बैनर भी ले रखा है जिसपर लिखा है “अंजलि को न्याय चाहिए”। दर्दनाक हादसे का शिकार हुई अंजलि का शरीर कार के नीचे बुरी तरह घसीटा गया था। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी। इसी हादसे का शिकार हुई अंजलि को न्याय दिलाने के लिए उसका परिवार धरना देने पर उतर आया है।