मां के अस्पताल में भर्ती होने का पता लगते ही मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, जानिए कैसी है हीराबेन की तबीयत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (PM Modi Mother Heeraben Modi) की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर) में भर्ती कराया गया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) अपनी मां से मिलने पहुंचे।
गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में यूएन अस्पताल द्वारा 99 वर्षीय हीराबेन का हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन में अस्पताल ने बताया, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी की तबीयत में अब काफी सुधार है। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने से सभी लोग परेशान हो गए थे, लेकिन अब हीराबेन के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। हालत में काफी सुधार होने के बाद उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है। अब हीराबेन स्वास्थ्य हैं। बीमारी के कारण शरीर में आई कमजोरी के लिए भी डॉक्टरों द्वारा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें अभी थोड़ा और समय लग सकता है।
अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
मां हीराबेन के सबसे ज्यादा करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। पीएम मोदी बीच-बीच में अपनी मां का हालचाल लेने के लिए उनके पास जाते रहते है और हर काम की शुरुआत से पहले भी वह उनका आर्शीवाद लेने जाते हैं। ऐसे में जैसे ही उन्हें मां के अस्पताल में भर्ती होने का पता लगा वह तुरंत दिल्ली से अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) पहुंचे। यहां उन्होंने करीब एक घंटे तक मां का हालचाल जाना और मां का हाथ पकड़कर काफी देर तक उनके पास बैठे रहे। साथ ही पीएम के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही सीएम से लेकर सांसद और अन्य भाजपा नेताओं की अस्पताल में भीड़ लग गई। मां की हालत में सुधार देखने के बाद ही पीएम मोदी अस्पताल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जल्द ही अब हीराबेन को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी (Pankaj Modi) के साथ गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) में रहती है। उनके बेटे गुजरात सरकार से सेवानिवृत्त अधिकारी है। पंकज मोदी हाल ही में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसमें उन्हें हल्की फुल्की चोटें भी आई थी।