देश

Budget 2023: जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने साल 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है। नए बजट के हिसाब से टैक्सों में जो बदलाव किए गए हैं। उसमें कई चीजें सस्ती हो रही हैं, तो कुछ चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने टैक्सों में बदलाव किए हैं इसलिए लग्जरी आइटम के दाम बढ़ेंगे। वहीं, टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजों के दाम कम होने वाले हैं, क्योंकि कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है। टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं।

मोदी सरकार (Modi government) ने कई पुराने शुल्कों को भी हटाने का फैसाल किया है। लेकिन सिगरेट पर शुल्क को बढ़ाया गया है। अब सिगरेट पर 16 फीसदी टैक्स लगेगा।

जानें क्या-क्या हुआ सस्ता ?
खिलौने (Toys)
कपड़े (Clothes)
साइकिल (Bicycle)
टीवी (TV)
कैमरों के लेंस (Camera Lenses)
मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Mobile, Electronic Gadget)
इलेक्ट्रॉनिक कार (Electronic Car)
लैब में बने हीरे (Lab Grown Diamonds)
एलइडी टीवी (LED TV)
बायोगैस से जुड़े सामान (Biogas Accessories)

जानें क्या-क्या हुआ महंगा ?
घर की इलेक्ट्रानिक चिमनी (Home Electronic Fireplace)
सोना (Gold)
चांदी के बर्तन (Silverware)
प्लेटिनम (Platinum)
सिगरेट (Cigarette)
ज्वेलरी (Jewelry)
विदेशी सामान (Foreign Goods)

Related Articles

Back to top button