CONGRESS : असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, असम पुलिस के अनुरोध के बाद यह कार्रवाई की गई। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को ‘दामोदर दास’ के बजाय ‘गौतम दास’ कहा था। जिसके बाद इस केस में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में दो एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है की असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि असम पुलिस ने उनसे अनुरोध किया था कि पवन खेड़ा को रोका दिया जाए। इसी अनुरोध के बाद पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया। पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोके जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ही नारेबाजी शुरू कर दी है और वहीं धरने पर बैठ गए हैं।
पवन खेड़ा का बयान –
फ्लाइट में चढ़ने से रोके जाने के बाद पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा “मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।”
मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है।
जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे।
मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/637WUlBDpJ
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
कांग्रेस पार्टी का ट्वीट –
कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘पहले ईडी को छत्तीसगढ़ भेजा गया। अब कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने जा रहे पवन खेड़ा को वहां जाने से रोकने के लिए फ्लाइट में ही नहीं चढ़ने दिया गया। ये तानाशाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया।
अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे @Pawankhera जी को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।
ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/jGOnU1860G
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023