शादी से पहले दुल्हन की कार्डियक अरेस्ट से मौत, कुछ समय पहले करवाई थी ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी

अपनी शादी में परफेक्ट दिखना हर लड़की का सपना होता है। लेकिन इटली की रहने वालीशादी से पहले दुल्हन की कार्डियक अरेस्ट से मौत, कुछ समय पहले करवाई थी ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी लड़की परफेक्शन की चाह में अपनी ही मौत का कारण बन गई। अलेसिया नेबोसो 21 वर्ष की थीं और कुछ समय बाद दुल्हन बनने जा रही थीं लेकिन शादी से पहले ही अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। अलेसिया चाहती थीं कि वह अपनी शादी में लो कट ब्लाउज पहनें। इस लिए वह अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़ाना चाहती थीं। जिसकी वजह से वह ब्रेस्ट एनहांसमेंट सर्जरी करा लेती हैं और इस सर्जरी के कुछ दिन बाद ही कार्डियक अरेस्ट से अलेसिया नेबोसो की 21 वर्ष की उम्र में मौत हो जाती है। एलेसिया एक ब्यूटीशियन थीं और अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड मारियो लुचेसी से शादी करने जा रही थीं।
रिपोर्ट के अनुसार, अलेसिया ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी के कुछ दिन बाद से ठीक महसूस नहीं कर रहीं थी उन्हें बुखार के साथ ही सर्दी, खांसी, कमजोरी, थकावट जैसी दिक्कतें शुरू हो गईं। तबीयत लगातार बिगड़ने पर, उनके परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां अलेसिया को आईसीयू में भर्ती किया गया । डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही घंटों बाद अलेसिया नेबोसो की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो जाती है।
21 वर्षीय अलेसिया की एक करीबी दोस्त ने बताया कि उनका सपना था कि अपनी शादी के दिन वह नीले रंग की लो-कट ड्रेस पहनें। वह अपने ब्रेस्ट के साइज को लेकर शर्मिंदगी महसूस करती थीं, हालांकि उनका ब्रेस्ट साइज एवरेज था। दोस्तों ने उन्हें सर्जरी करवाने से रोका, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।
नेबोसो ने 11 सितंबर को यह सर्जरी करवाई और वह 18 सितंबर तक वह बिल्कुल ठीक थीं। बाद में उन्हें दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां कार्डियेक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।
ये खबर भी जरूर देखे :-