देशन्यूज़

दिल्ली की मेयर ने MCD कमिश्नर को दिए निर्देश, ‘राजेंद्र नगर हादसे की होगी जांच, बख्शे नहीं जांएगे…’,

राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार की देर रात एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के मेयर शैली ओबरॉय ने इस मामले की जांच की बात कही है। इस हादसे के बाद रविवार को स्थानीय लोग और छात्रों के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। वही दूसरी तरफ एमसीडी के कमिश्नर को इस तरह के सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ जो लापरवाही बरत रहे हैं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे पर शैली ओबरॉय ने कहा कि इस हादसे की तत्काल से जांच कराई जाएगी। अगर कोई एमसीडी का अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ शख्त करवाई कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने एक लेटर जारी कर एमसीडी के कमिश्नर को निर्देश दिया है कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं, जो भवन उपनियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं। उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस हादसे के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक वहां पर हैं। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बख्सा नहीं जाएगा।’

Related Articles

Back to top button