देशन्यूज़

‘दिल्ली की जनता डर के साये में है’… प्रशांत विहार बम धमाके को लेकर केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को हुए बम धमाके को लेकर बहस छिड़ चुकी है। इस धमाके में एक ऑटो चालक घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। धमाके के बाद इलाके में सफ़ेद धुंए का गुबार छा गया। इसको लेकर पूर्व सीएम अरविन्द केरजीवाल ने मोदी सर्कार पर निशाना साधा है। साथ गृहमंत्री अमित शाह को भी लपेटे में लिया।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कतए हुए लिखा, “दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया। दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है। गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए।”

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ये दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में नाकाम रही है। दिल्ली में हर जगह डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। महिलाएं शाम 7 बजे के बाद बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं और मां-बाप अपनी बेटियों के बाहर जाने को लेकर चिंतित रहते हैं। BJP और गृह मंत्रालय ने दिल्ली को जबरन वसूली और हिंसा का अड्डा बना दिया है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रही हैं। इस दौरान केजरीवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों को भी गिनवाई।

बता दें कि, दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आज, 28 नवंबर को PVR थिएटर के पास धमाके की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीमें पहुंचीं। दिल्ली पुलिस को विस्फोट के बारे में सुबह 11:48 बजे एक पीसीआर कॉल आयी थी। आगे की जांच के लिए एक फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। यह ब्लास्ट बिल्कुल बीते दिनों रोहिणी नगर में हुए ब्लास्ट की तरह है। जानकारी के अनुसार धमाके वाली जगह पर वैसा ही सफ़ेद पाउडर मिला है जैसा रोहिणी में ब्लास्ट वाली जगह पर मिला था।

Related Articles

Back to top button