देशन्यूज़

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री Vijay Rupani की मृत्यु, जानें डिटेल

गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के दर्दनाक विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया। फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गई। बताया जा रहा है कि रूपाणी इस फ्लाइट में यात्री नंबर 12 के रूप में दर्ज थे। उन्होंने बिजनेस क्लास की Z कैटेगरी में टिकट बुक कराई थी।

रिहायशी इलाके में हादसा

यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में हुई, जो हवाई अड्डे से ज्यादा दूर नहीं है और एक घनी आबादी वाला इलाका है। फ्लाइट एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थी, जिसे कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर सह-पायलट थे।

विजय रूपाणी कौन थे?

विजयभाई रामनिकलालभाई रूपाणी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। वे 2016 से 2021 तक दो कार्यकालों में गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री रहे। वे राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी थे और राज्य की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

परिवार और निजी जीवन

रूपाणी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। इससे पहले दंपत्ति अपने सबसे छोटे बेटे पुजित को एक दुर्घटना में खो चुके थे। उसके बाद उन्होंने ‘पुजित रूपाणी मेमोरियल ट्रस्ट’ की स्थापना की थी, जो समाजसेवा के कई कार्यों में सक्रिय है।

फ्लाइट और हादसे का विवरण

फ्लाइट AI-171 ने दोपहर करीब 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और मात्र पांच मिनट के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 वयस्क यात्री, 2 शिशु और 12 क्रू सदस्य शामिल थे।

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए। भारी धुआं और मलबा घटनास्थल से देखा गया। फिलहाल राहत कार्य जारी है और दुर्घटना की जांच के लिए टीमें सक्रिय हो चुकी हैं।

यह हादसा पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है और विजय रूपाणी जैसे वरिष्ठ नेता की असामयिक मृत्यु से गुजरात की राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button