
Bihar News: चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया है. इसके अनुसार, बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम (ड्राफ्ट रोल से) गायब हैं. चुनाव आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वो चुनाव आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध ड्राफ्ट रोल में अपना नाम जरूर देखें. अगर उनका नाम सूची में नहीं है, तो उन्हें SIR के तहत घोषणा पत्र के साथ फॉर्म 6 भरकर जमा करने को कहा गया है.
चलिए जानते हैं कहां से कितने मतदाताओं के नाम काटे गए
गोपालगंज में 3 लाख 7 हज़ार 361 वोटरों के नाम कटे. खगड़िया में 79,551 मतदाताओं के नाम कटे. भागलपुर में कुल 2 लाख 44 हजार 612 मतदाताओं के नाम कटे हैं. किशनगंज में 1,45,913 वोटरों के नाम कटे हैं. सारण में 2.73 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं. मुजफ्फरपुर में 2 लाख 82 हज़ार 845 वोटरों के नाम कटे हैं.
सुपौल में 1 लाख 28 हजार 207 वोटर्स के नाम कटे. शेखपुरा में 26,256 वोटर्स के नाम कटे. बक्सर में 87,645 वोटर्स के नाम कटे. लखीसराय जिले में वोटर लिस्ट से 48 हजार 824 मतदाताओं के नाम एसआईआर के बाद हटाए गए हैं. जमुई में 91882 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. गया में 2 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं
जिनका नाम नहीं वो क्या करें?
चुनाव आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वो चुनाव आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध ड्राफ्ट रोल में अपना नाम जरूर देखें. अगर उनका नाम सूची में नहीं है, तो उन्हें SIR के तहत घोषणा पत्र के साथ फॉर्म 6 भरकर जमा करने को कहा गया है. पहली बार मतदाता बनने वाले युवा मतदाता, जिनकी आयु 1 जुलाई को 18 वर्ष पूरी हो गई है या 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष के होने वाले हैं, वो भी फॉर्म 6 जमा करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं