वीडियो
गोरखपुर में खूंखार हाथी ने मचाया कोहराम, कई लोगों को रौंदा, तीन की मौत | Elephant in Gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को एक हाथी ने यज्ञ पंडाल के बाद गांव में उत्पात मचा दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर आई है। जिसकी वजह से कई लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं। घटना चिलुआताल इलाके के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की है। ग्रामीणों का कहना है, कि यज्ञ में शोर हो रहा था। जिसकी वजह से कुछ लोग हाथी को छेड़ रहे थे। इससे वह बिदक गया। सूचना पाते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे काबू करने की कोशिश की जा रही है।