राज्य

Air Pollution Updates: दिल्ली में अब खुलकर लें सांस, प्रदूषण से मिली राहत, AQI बेहतर

दिल्ली (Delhi) में दिवाली (Diwali) के बाद से ही लगातार प्रदूषण (Pollution) बढ़ता नजर आ रहा था। जिस पर दिल्ली सरकार समय-समय पर एक्शन ले रही है। जिसका सकारात्मक असर अब दिल्ली के प्रदूषण स्तर में देखने को मिल रहा है। इसकी पुष्टि थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (Center for Science and Environment) के डाटा से हो रही है। विज्ञान और पर्यावरण केंद्र की मानें तो अभी तक सर्दियों के इस सीजन में किसी भी दिन गंभीर श्रेणी में स्मॉग दर्ज नहीं किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज (14 दिसंबर) की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 157 दर्ज किया गया। ये मध्यम श्रेणी में आता है। दिल्ली के सभी इलाकों की एयर क्वालिटी बेहतर हो गई है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा (Good), 51 से 100 के बीच को संतोषजनक (Better), 101 से 200 को मध्यम (Medium), 201 से 300 को खराब (Bad), 301 से 400 को बहुत खराब (Very Bad) और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर (Serious) माना जाता है।

Related Articles

Back to top button