Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में प्रचार प्रसार का अंतिम दिन आज, शाम पांच बजे थमेगा शोर

दिल्ली (Delhi) में दो दिन बाद यानी चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। आज शाम 5:00 बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। सभी सियासी पार्टियों ने अपने प्रचार-प्रसार को अंतिम रूप देने में पूरी ताकत लगा दी है। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के वोटों की गिनती सात दिंसबर को होगी। चार दिसंबर को 250 सीटों के लिए होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) की रिपोर्ट के अनुसार MCD चुनाव के 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं और छह प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुक़दमे भी दर्ज हैं।
बता दें कि इस बार की एमसीडी लड़ाई बहुत रोचक है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से शीर्ष नेता के ताबड़तोड़ कार्यक्रम निर्धारित है। अपने विधानसभा में उम्मीदवारों को जीत दिलाने की एक बड़ी चुनौती डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कंधों पर है। पार्टी के अन्य नेता शुक्रवार को चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम घंटों में आप उम्मीदवारों के लिए घर-घर जाकर लोगों से वोट करने की अपील करेंगे।