चुनाव

Election 2023: PM Modi कुछ भी बोलते हैं तो टीवी पर छा जाते हैं, लेकिन मैं…राहुल ने BJP-TMC पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को शिलांग में भाजपा और टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, कि आप टीएमसी का इतिहास तो जानते ही हैं। इसके साथ ही आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं। आप उनकी परंपरा से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वे गोवा गए और बड़ी रकम खर्च की, क्योंकि उनका उद्देश्य बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में भी टीएमसी का मकसद सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाना है।

इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) पर हमला बोलते हुए कहा, कि मैंने पीएम से अडानी के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा था। मैंने संसद (Parliament) में एक तस्वीर भी दिखाई थी, जिसमें अडानी और पीएम मोदी दोनों अडानी के विमान में बैठे हुए हैं। उसमें पीएम मोदी ऐसे आराम कर रहे हैं जैसे वो उनका अपना घर हो। लेकिन संसद में पीएम मोदी ने इस बारे में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

आगे राहुल गांधी ने कहा, कि उन्होंने मुझसे एक सवाल किया था, कि मेरा नाम गांधी क्यों है और नेहरू क्यों नहीं है? जिसके बाद मैंने संसद में भाषण दिया। फिर आप देखते हैं, कि जब पीएम मोदी अपना भाषण देते हैं तो पूरे टेलीविजन पर होते हैं, लेकिन मेरा भाषण कहीं दिखाई नहीं देता। राहुल गांधी ने कहा, कि मेरा भाषण मीडिया में दिखाई नहीं देता, क्योंकि मीडिया (Media) को दो से तीन बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिनके संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैं। मीडिया में भी अब हम अपनी बात नहीं रख सकते है।

Related Articles

Back to top button