मीडिया

अडानी समूह ने की घोषणा, कहा- खुले ऑफर में NDTV के शेयर खरीदने वालों को 48.65 रुपये प्रति शेयर अतिरिक्त मिलेंगे!

अम्बानी समूह (Adani Group) की कृपापात्र कंपनी से करीब 29 प्रतिशत शेयर खरीदने के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एनडीटीवी (NDTV) के बाकी शेयर खरीदने के लिए खुला ऑफर जारी किया है। अडाणी समूह ने 294 रुपये प्रति शेयर का भाव खोला। उस दौरान अडाणी समूह ने करीब नौ प्रतिशत शेयर और खरीदे है। उसके बाद प्रणय राय और राधिका राय ने 342.65 रु के भाव से अपने करीब 29 प्रतिशत शेयर अडाणी समूह को बेच दिए है।

शुक्रवार को राय दंपती से खरीद की कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है। शनिवार को बिना बाइलाइन वाली खबर छपी। खबर में प्रणय राय को जो भाव दिया गया है, नियमानुसार वही भाव शेयर बेचने वालों को भी खुले ऑफर के तहत मिलना चाहिए था।

अब अडाणी समूह ने घोषणा की है, कि खुले ऑफर के तहत जो शेयर खरीदे गए थे। उनको भी अब 48.65 रुपये प्रति शेयर अतिरिक्त दिए जाएँगे, क्योंकि एक अन्य प्रमोटर से 342.65 के भाव से शेयर खरीदे थे। खबर छपने के बाद अडाणी समूह को बहुत खर्च भी करने पड़े।

 

Related Articles

Back to top button