BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित भाषण पर बवाल, लोकसभा स्पीकर ने दी चेतावनी

लोकसभा में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित भाषण पर हंगामा बढता जा रहा है. कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दल भी बिधूड़ी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इस मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए रमेश के इस बयान को लोकसभा के रिकोर्ड से हटाने का आदेश दे दिया है.
रमेश बिधूड़ी संसद सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता और विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के बारे में बोल रहे थे. इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के बीच में बोल देने पर बिधूड़ी भड़क कर दानिश के खिलाफ मुस्लिम विरोधी शब्द बोल देते हैं. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ और विपक्षी दलों के नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग सदन में न किया जाए. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही से उस विवादित हिस्से को हटा दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर खेद प्रकट करते हुए, कहा कि उन्होंने विवादित भाषण नहीं सुना है, लेकिन अगर इस तरीके के शब्द कहे गए हैं, जिससे BSP सांसद दालिश अली की भावना आहत हुई है तो इस भाषण को कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हे इस घटना के लिए खेद है.
विपक्षी दल कर रहे इस्तीफे की मांग
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा-‘अगर उन्होंने आतंकवादी शब्द का प्रयोग किया है तो हमें इसकी आदत है. इन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया है. मैं ये बात समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम नेता इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे हमारे बारे में इनकी सोच पता चलती है. BJP सांसद को शर्म आनी चाहिए।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी रमेश बिधूड़ी को सदन से निलंबित करने की मांग की. राजद सांसद मनोज झा ने इस मामले में कहा कि ‘उन्हें सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से दुख हुआ है लेकिन वह हैरान नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी के वसुधैव कुटुंबकम का यही सच है। इस बारे में सोचने की जरूरत है अगर ऐसे शब्द देश के मुसलमानो के खिलाफ बोले जाएंगे तो देश में मुसलमानों और दलितों के खिलाफ किस तरह की भाषा की अनुमति है?
लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र,मामले को विशेषाधिकार समिति भेजा जाए
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित भाषण पर बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। इस पत्र में बसपा सांसद ने मामले को विशेषाधिकार समिति भेजने की मांग की है यह मांग लोकसभा प्रक्रिया के नियम क्रमांक 222, 226 और 227 के तहत की गई है। दालिश पत्र में लिखा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के एक अल्पसंख्यक सदस्य के खिलाफ नई संसद में यह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।