MUMBAI : चेम्बूर में एक इवेंट के दौरान सोनू निगम के साथ शिवसेना गुट के विधायक के बेटे पर हाथापाई का लगा आरोप

हाल ही में मुंबई के चेंबूर में एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम से सेल्फी के लिए हाथापाई का मामला सामने आया था। सोनू निगम के साथ मारपाटी का आरोप शिवसेना गुट के विधायक के बेटे पर लगा है। इस दौरान रब्बानी खान भी वहाँ मौजूद थे, वे धक्का मुक्की के दौरान स्टेज से नीचे गिर गए। बाद में सिंगर ने विधायक प्रकाश फटेरपेकर के आरोपी बेटे स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई और उसके बाद मीडिया के सामने आकर पूरा मामला भी बताया।
दरअसल, सोमवार रात को चेम्बूर फेस्टिवल का आखिरी दिन था। इसमें सिंगर सोनू निगम लाइव परफॉर्म करने पहुंचे थे। जब सोनू निगम परफॉर्म करने के बाद अपनी टीम के साथ जा रहे थे, तभी सीढ़ी से उतरते समय उनके और उनकी टीम के साथ धक्का मुक्की की गई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई। धक्का मुक्की में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए। इस दौरान उन्हें कई चोटें भी आई हैं।
सोनू ने चेम्बूर पुलिस स्टेशन में विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चेम्बूर पुलिस ने सोनू की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 341, 323, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर स्वप्निल फटरपेकर की बहन सुप्रदा फटरपेकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि मेरा भाई सोनू निगम के साथ सेल्फी लेना चाहता था और जब वह ऐसा कर रहा था तो उनके और सोनू निगम के बॉडीगार्ड के बीच विवाद हुआ। यह बस एक फैन मोमेंट था। हमने बाद में सोनू निगम से भी माफी मांगी है।