गज़ब न्यूज़न्यूज़राज्य

दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास पर कितने होंगे खर्च? जानें पूरा मामला

CM New House: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में नहीं रहने के लिये बीजेपी ने पहले ही अपने पार्टी में कथन दे दी थी।

New House CM delhi : देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास के बनाने पर 60 लाख रुपये खर्च होने का ऐलान हुआ है । इस काम को लेकर पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी कर दिया है। अभी हाल फ़िलहाल की बात करे तो रेखा गुप्ता शालीमार बाग स्थित अपने निजी घर में रहती हैं। लेकिन अब दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता को दो बंगले देने का निर्णय हुआ हैं । जिसमें एक बंगला जो बंगला नंबर 1 उनके निवास स्थान के रूप में तैयार किया जायेगा तो वही दूसरा बंगला, बंगला नंबर 2 जो ऑफिस के रूप में उपयोग होगा।
28 जून को बंगला नंबर एक के रेनोवेशन के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक टेंडर जारी किया है, जिसमें कुल ख़र्च 60 लाख रुपये बताई गई है।
पीडब्ल्यूडी के अनुसार, इस बंगले को बदलाव की जरूरत है क्योंकि पहले इस बंगले में उपराज्यपाल सचिवालय के ऑफिस के तौर पर होता था।

टेंडर में उपकरण का प्रयोग, आइए जानते है क्या क्या शामिल हैं
32,000 का माइक्रोवेव
60,000 का डिशवॉशर
91,000 की कीमत के 6 गीजर
77,000 की वॉशिंग मशीन
85,000 का ओवन टोस्ट ग्रिल (OTG)
63,000 का गैस चूल्हा
2 लाख का यूपीएस सिस्टम
आदि का प्रस्ताव रखा गया है।

सुरक्षा और सुविधाएं की बात करे तो
सीएम के बंगले के चारों ओर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 10 LED फ्लड लाइट्स और नया इंटरकॉम सिस्टम लगाया जाएगा। साथ ही एक हाई-कैपेसिटी वाला 50 लीटर प्रति घंटे का आरओ वाटर प्लांट भी स्थापित होगा।
टेंडर प्रक्रिया और समय सीमा के अनुसार
ये काम 4 जुलाई को खुलेगा और इसके बाद 60 दिनों के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button