मीडिया
NDTV: रवीश कुमार के बाद निधि राजदान ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफा

एनडीटीवी (NDTV) की वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान (Nidhi Razdan) ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले सीनियर एडिटर श्रीनिवासन जैन ने भी इस्तीफा दे दिया था।
राजदान के इस्तीफे की एनडीटीवी कंपनी से जुड़े कई कर्मचारियों ने पुष्टि की है। राजदान फरवरी 2022 में एनडीटीवी के साथ जुड़ी थीं।
अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के अधिग्रहण के बाद से जनवरी महीने में यह तीसरा बड़ा इस्तीफा है। इससे पहले रवीश कुमार ने भी इस्तीफा दिया था।
बता दें कि 23 दिसंबर को एनडीटीवी के फाउंडर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी छोड़कर बाकी हिस्सा अडानी ग्रुप को बेच दिया। अडानी ग्रुप एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है।