PAK Vs ENG: हैरी ब्रूक ने जड़े एक ओवर में छह चौके

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची। जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक बनाया। वह पहले दिन ही वह 81 बॉल पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। हैरी ने अपनी पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके साथ ही हैरी ने लेफ्ट आर्म स्लो बॉलर सऊद शकील के एक ही ओवर में लगातार छह चौके भी लगाए। जिसके साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
बता दें कि इससे पहले एक ओवर में छह चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई लीजेंड सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), वेस्टइंडीज के दिग्गज रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) और क्रिस गेल (Chris Gayle) भी बना चुके हैं। अब हैरी ब्रूक ने इन तीनों की बराबरी की है। सरवन ने यह रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बनाया था। उन्होंने मुनाफ पटेल के खिलाफ 2006 में लगातार छह चौके जमाए थे।