देशन्यूज़

Shahjahanpur: बेटी की लव मैरिज से गुस्साए पिता ने दूल्हे की बहन को कर लिया किडनैप

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहाँ लड़की ने लव मैरिज की तो उसके पिता नाराज हो गए। इसी का बदला लेने के लिए गुस्साए पिता ने लड़के की बहन को किडनैप कर लिया। जिसके बाद से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी।

कुछ ही घंटो में तीन थानों की पुलिस ने किडनैप हुई युवती को बरामद कर लिया। फिलहाल, इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला ?

ये पूरा मामला थाना निगोही क्षेत्र के भुंडी गांव का है, जहां के रहने वाले दिलीप ने अपने ही गांव की एक लड़की से लव मैरिज कर ली। इसके बाद जब विवाद हुआ तो लड़के का पूरा परिवार गांव छोड़कर शहर में रहने लगा। देर रात युवक अपने परिवार और दो अन्य लोगों के साथ गांव के मकान से सर्दी के कपड़े और कुछ सामान निकालने पहुंचा था। आरोप है कि उसी समय लड़की के परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एक कार को क्षतिग्रस्त कर, धारदार हथियार से हमला करके दो लोगों को घायल भी कर दिया। बाकी के परिवार वालों के साथ भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं लड़की के पिता ने बदला लेने के लिए दिलीप की बहन को किडनैप कर लिया और हत्या करने के मकसद से उसे अपने साथ लेकर चला गया।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो वह भी हैरान हो गए। इसके बाद तीन थानों की पुलिस ने तेजी से इसपर कार्रवाई शुरू कर दी। और कुछ ही समय में गन्ने के खेत से हाथ-पैर बंधे हालत में किडनैप हुई लड़की को बरामद कर लिया गया। साथ ही इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पांच महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस अभी बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button