Deepak Chaurasia: ‘भारत एक्सप्रेस’ के साथ जुड़े दीपक चौरसिया

वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) ने आज नए लॉच होने वाले न्यूज़ चैनल (News Channel) भारत एक्सप्रेस (Bharat Express) के साथ नई पारी की शुरुआत की हैं। न्यूज़ नेशन से कार्यमुक्त होने के बाद दीपक लंबे समय से ब्रेक लिए हुए थे। अब वे भारत एक्सप्रेस चैनल की स्क्रीन पर नज़र आएँगे।
दीपक चौरसिया ने आज भारत एक्सप्रेस चैनल में अपना दायित्व सम्भाल लिया है। इस मौके पर ग्रुप फोटोग्राफी भी की गई। उनका पद कंसल्टिंग एडिटर का है। दीपक ने अपनी ज्वाइनिंग की सूचना सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ साझा की।
उन्होंने कहा, कि नए सफ़र पर निकल रहा हूँ, भारत एक्सप्रेस के साथ पत्रकारिता जगत में नया मुक़ाम हासिल करने। फिर से आपका दीपक अपने असली रूप में, उसी तेवर के साथ दिल से आपसे जुड़ेगा। आप सबकी मंगलकामनाएं मिले। आप सबका अब तक के सफ़र का साथी बने रहने के लिए हार्दिक आभार।
नए सफ़र पर निकल रहा हूँ, भारत एक्सप्रेस के साथ पत्रकारिता जगत में नया मुक़ाम हासिल करने। फिर से आपका दीपक अपने असली रूप में, उसी तेवर के साथ दिल से आपसे जुड़ेगा। आप सबकी मंगलकामनाएँ मिले ?? आप सबका अब तक के सफ़र का साथी बने रहने के लिए हार्दिक आभार। @UpendrraRai @sudeshtiwari1 pic.twitter.com/z2XWfPyKya
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 14, 2022