देश

खड़गे के मफलर पर शहजाद पूनावाला ने कसा तंज, कहा- ‘टेस्ट अपना अपना, संदेश अपना अपना’

संसद में इस समय बजट सत्र जारी है। बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अडानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे थे। तभी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा, कि किसी एक व्यक्ति के लिए जेपीसी जांच नहीं बैठाई जा सकती। खड़गे जी ने लुई वुइटन (Louis Vuitton) का स्कार्फ पहना हुआ है। क्या हमें इसके लिए भी जेपीसी जांच बैठानी चाहिए। उन्हें यह स्कॉर्फ कहां से मिला है, किसने दिया है, इसकी कीमत क्या है?

प्रधानमंत्री मोदी के सामने मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी समूह पर अपनी बात रखी और गरीबो का हवाला दिया और सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया। लेकिन बाद में खड़के अपने लुई वुइटन के महंगे मफलर को लेकर ट्रोल होने लगे।

पीएम मोदी संसद में खास नीले रंग की जैकेट पहनकर पहुंचे। यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाई गई है। पीएम मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने उन्हें ये खास जैकेट गिफ्ट के तौर पर दी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने दस करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है। पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएंगी।

खड़गे के मफलर पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘टेस्ट अपना अपना, संदेश अपना अपना। ‘भाजपा नेता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्लास्टिक बोतलों को‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई जैकेट पहनी। जबकि खड़गे जी महंगे एलवी का मफलर पहनकर पहुंचे और गरीबी पर बात की। हालांकि, वह किसी के पहनावे को सही या गलत नहीं ठहरा रहे हैं। रिपोर्टों में इस मफलर (स्कॉर्फ) की कीमत करीब 56 हजार रुपए बताई गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मल्लिकार्जुन खरगे को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button