
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमे फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है। स्त्री 2 सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होगी । स्त्री 2 एक बार फिर से राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना की जुगलबंदी दर्शको का मनोंरजन करने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में दो ब्लॉकबस्टर फिल्म फाइटर, कल्कि 2898 एडी को पीछे छोड़ दिया है।
बताया जा रहा है की ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (हिंदी) ने अपने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वही स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन से अब तक 22 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म अपने पहले दिन 22 करोड़ से ज्यादा की ओपिनिंग करने वाली है। अभी स्त्री 2 को रिलीज होने में दो दिन बचे है।
बात करें बॉक्स ऑफिस की तो स्त्री 2 का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ से होने वाला है। इसके अलावा साउथ की फिल्म तंगलान और आई स्मार्ट भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। बीते दिनों फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था। स्त्री 2 साल 2018 की हॉरर कॉमेडी स्त्री की सीक्वल है।