देश

MP NEWS : मुरैना में बड़ा विमान हादसा, सुखोई और मिराज विमान क्रैश

मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां वायु सेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 एक साथ क्रैश हो गए है। दोनों फाइटर प्लेन ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया गया है।

मध्यप्रदेश में दो विमान आसमान में टकरा गए। हालांकि, आपस में ये टकाराए या नहीं इसकी जांच के लिए वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। बताते हैं, सुखोई और मिराज 2000 ने ग्वालियर के एयरबेस से आज सुबह अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुंरत बाद दोनों विमान क्रैश होकर जंगल में गिर गए। एक में दो पायलट थे और दूसरे में एक पायलट। दो पायलटों को बचा लिया गया है, हादसा मुरैना के जंगल में हुआ।

ग्रामीणों के अनुसार, घटना सुबह लगभग दस बजे की है। पहाड़गढ़ इलाके में ग्रामीणों ने आसमान में एक विमान जलते हुए देखा और फिर उसके टुकड़े को जमीन पर गिरते हुए देखा। लोगों ने उस तरफ दौड़ लगाई, जिस तरफ विमान के टुकड़े जलकर गिर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान ईश्वर महादेव मंदिर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
लोगों का कहना है कि इन विमानों में जब आग लगी तब वे मुरैना जिले के कैलारस कस्बे के ऊपर से गुजर रहे थे। तभी लोगों ने हवा में उन्हें आग से जलते देखा तो हड़कंप मच गया कि अगर इसका मलबा नीचे गिरा तो पूरा कस्बा तबाह हो सकता है। लेकिन मलवा काफी दूर जंगल मे जाकर गिरा। माना जा रहा है कि पायलट ने अपनी जान की बाजी लगाकर फादग्रह कस्बे को जलने से बचाया है।

Related Articles

Back to top button