न्यूज़मनोरंजन

तलाक के बाद पहली बार बेटे से मिले पांड्या, खुशी से भावुक होने वाली तस्वीर वायरल

हार्दिक और नताशा ने जुलाई 2024 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। शादी के चार साल बाद कपल हमेशा के लिए अलग हो गए। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय आराम पर है। वह वेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। इसी ब्रेक में हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्तया से मिले। पांड्या की नताशा स्टानकोविच से तलाक के बाद अपने बेटे से उनकी ये पहली मुलाकात है।

नताशा और हार्दिक ने कोविड के दौरान अपने रिलेशन को उजागर किया था और फिर पिछले साल दो बार शादी की थी। एक बार हिंदू रीति-रिवाज से तो वहीं दूसरी बार क्रिश्चिन परंपरा से। लेकिन दोनों में बात बिगड़ी और आम सहमति से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

तलाक के बाद नताशा भारत छोड़कर बेटे संग सर्बिया चली गई थी। अब डेढ़ महीने बाद नताशा पहली बार बेटे अगस्त्य को एक्स हसबैंड हार्दिक के घर लेकर आईं।वहीं, करीब डेढ़ महीने बाद नताशा भारत लौटी हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से एक तस्वीर वायरल हो रही है। हार्दिक पांड्या से मिलने उनका बेटा अगस्त्य उनके घर पहुंचा है, जिसकी तस्वीरें पांड्या की भाभी पांखुड़ी ने शेयर की।

Related Articles

Back to top button