सावन का पहला सोमवार: श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह मंदिरों में की पूजा-अर्चना, गूंजे “हर हर महादेव” के जयकारे
पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

नई दिल्ली। श्रावण मास का पहला सोमवार आज देशभर में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण के बीच मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठे।
श्रद्धालुओं ने सुबह तड़के स्नान कर व्रत रखा और शिवालयों में जाकर जलाभिषेक, बेलपत्र, दूध और भस्म अर्पित कर भोलेनाथ की पूजा की। दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों—कालकाजी, झंडेवालान मंदिर, चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर और नजफगढ़ के शिवधाम में हजारों भक्तों की मौजूदगी देखी गई।
झंडेवालान मंदिर के पुजारी पं. रामेश्वरनाथ ने बताया, “सावन का पहला सोमवार बहुत शुभ होता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। व्रत, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।” पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री से जल लेकर लौटे कावड़िए भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मंदिरों में जल चढ़ाने पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए गए।
मंदिरों को फूलों, लाइटों और भस्म से सजाया गया है। कई जगहों पर भंडारे और जलपान की व्यवस्था भी की गई। छोटे-बड़े शिवालयों में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। इस माह के प्रत्येक सोमवार को उपवास रखकर शिवजी की आराधना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।
भक्ति, आस्था और श्रद्धा के इस पर्व पर दिल्ली समेत पूरे देश में शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। सावन के पहले सोमवार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भगवान शिव की भक्ति आज भी जन-जन के हृदय में गहराई से बसी है।