देशन्यूज़राज्य

यह संभल या मेरठ नहीं… सड़क पर नमाज़ ना पढ़ने देने पर शोएब जमई ने जताई नाराज़गी

ईद और रमजान के आखरी शुक्रवार के नमाज़ से पहले, मेरठ पुलिस ने सड़कों पर नमाज अदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़ने पर पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।

क्या है मेरठ पुलिस का फ़रमान, जानिए

मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद के लिए सभी धर्मगुरुओं से अपील की है कि लोग अपने आसपास की मस्जिद में ही नमाज पढ़े, ईदगाह में पढ़नी है तो समय से आ जाएं, किसी भी सूरत ए हाल में रोड पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। यदि किसी पर केस दर्ज होता है तो पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।

AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने क्या कुछ कहा

शोएब जमई ने कहा कि ये दिल्ली है, मेरठ या संभल नहीं। ईद भी मनाई जाएगी और लोग भी साथ देंगे। अगर मस्जिद में जगह कम पड़ेगी तो सड़क पर भी नमाज होगी, ईदगाह में भी होगी, घर की छतों पर भी होगी। जब भंडारे के लिए रास्ता रोक सकते हैं, धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आप सड़कें रोक सकते हैं. कांवड के लिए हाईवे को जाम कर सकते हैं, तो नमाज के लिए व्यवस्था नहीं कर सकते। ये जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। दिल्ली के सीएम से कहना चाहूंगा कि अपने बड़बोले नेताओं को कहिए कि दिल्ली का माहौल ना खराब करें। दिल्ली की जनता सब देख रही है। जब आप अपने धार्मिक अनुष्ठान कर सकते हैं तो मुसलमान क्यों नहीं। देश संविधान से चलेगा।

मेरठ पुलिस के फरमान पर मुस्लिम धर्मगुरु नाराज़

मेरठ पुलिस के इस फरमान जैसे रुख पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई है। जैसे जैसे रमजान का महीना पूरा हों रहा है और ईद नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे नमाज़ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.मेरठ पुलिस का एक फ़रमान आया है जिसमें हिदायत देकर सड़कों पर नमाज़ ना पढ़ने को कहा गया है।लेकिन ये फ़रमान उलेमाओं और मौलानाओं को रास नहीं आ रहा है।

 

Related Articles

Back to top button