वीडियो
सुम्बुल तौक़ीर खान ने बताया कौन जीतेगा शो। SUMBUL TOUQEER KHAN। EVICTED। BIGG BOSS 16 | INTERVIEW

बिग बॉस’ फिनाले से एक हफ्ते पहले ही शो से बाहर हुई सुंबुल तौकीर खान पर इस एविक्शन का कोई फर्क नहीं पड़ा है। शनिवार की रात शो से बाहर हुई सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)।उनके अचानक शो से बाहर निकलने पर उनके फैंस भी काफी खफा हैं और कई लोग तो इस इविक्शन के बाद ‘बिग बॉस’ के मेकर्स को ताना भी दे रहे हैं।…..