देश

Indian Naval Academy: पासिंग आउट परेड में नौ सेना अध्यक्ष ने की शिरकत,कहा-AI जैसी तकनीकों से जटिल…

पुणे (Pune) के खडकवासला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी(Indian Naval Academy) में नौसेना (Navy) अध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने बुधवार को पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, कि यहां से बाहर निकलते ही आप एक ऐसी दुनिया से रूबरू होंगे। जिसको युद्ध और शांति की आसान परिभाषाओं द्वारा परिभाषित नहीं किया जा सकता। यह एक ऐसी दुनिया है, जिसमें पारंपरिक युद्ध का खतरा अभी भी मौजूद है।

नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, कि यहां से बाहर निकलते ही आप सभी एक ऐसी दुनिया से रूबरू होंगे। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (artificial intelligence) जैसी उन्नत तकनीकों के आने से सुरक्षा परिदृश्य कठिन हुआ है। यदि आप अंतरिक्ष और साइबर स्पेस शामिल करना चाहते है तो इसके लिए जमीन, समुद्र और वायु की पारंपरिक सीमाओं से परे खतरों पर बातचीत करने की जरूरत होगी।

Related Articles

Back to top button