Delhi Acid Attack: 12वीं की छात्रा पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर; क्यों तेज़ाब पर बैन नहीं लगाया जाता? SHAME- स्वाति मालीवाल

दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) इलाके में आज सुबह बाइक सवार युवकों द्वारा छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। पीड़ित को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है और उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस के द्वारा एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
दिल्ली पुलिस का बयान (Delhi Police statement)
दिल्ली पुलिस ने बताया कि थान मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई। कॉल पर कहा गया, कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। अब बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा, पीड़िता का इलाज चल रहा है और वो 8% जली हुई है। उसकी स्थिति स्थिर है। मामले में एक लड़के को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है और मुख्य संदिग्ध को पकड़ने के लिए हमारी टीम कोशिश कर रही है, कार्रवाई जारी है।
ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं (Can’t stand it at all)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने इस घटना पर कहा, कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है। https://t.co/zPpQXMJ5OY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2022
क्यों तेज़ाब पर बैन नहीं लगाया जाता ? (Why acid is not banned?)
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा, कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया। पीड़िता की मदद के लिए टीम अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग वर्षों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जागेगी सरकार? उन्होंने आगे कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए नोटिस जारी किया है। हम पीड़िता और उसके परिवार की मदद कर रहे हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी तेजाब की खुदरा बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती।
द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है। बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022
देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से तेजाब फेंक कर निकल जाते हैं… क्या किसी को भी अब क़ानून का डर है ? क्यों तेज़ाब पर बैन नहीं लगाया जाता ? SHAME
देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से तेज़ाब फेंककर निकल जाते हैं… क्या किसी को भी अब क़ानून का डर है ? क्यों तेज़ाब पर बैन नहीं लगाया जाता ? SHAME pic.twitter.com/kaWWQYey7A
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022
आगे उन्होंने कहा है कि ये दिल्ली में एसिड बिक्री का हाल है। आज एसिड देश में इतनी आसानी से बिक रहा है जितनी आसानी से सब्जी बिकती हैं। हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यों सरकार एसिड की रिटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती?
ये दिल्ली में ऐसिड बिक्री का हाल है। आज ऐसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं। हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यूँ सरकार ऐसिड की रीटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती? https://t.co/PPof9yaxOX
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022