न्यूज़

पाकिस्तान ने की बेशर्मी की हद पार, बाढ़ के समय तुर्की से मिली राहत सामग्री की पैकिंग बदलकर वापिस उसी को भेज दी

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान , गले तक क़र्ज़ में डूबा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आर्थिक मदद की भीख मांग रहा है। फिर भी अपनी बेइज्जती करवाने के कोई मोके नहीं छोड़ रहा। लेकिन इस बार पाकिस्तान ने बेशर्मी की हद्द पार कर दी।
कई लोग ऐसा करते है न सोन पपड़ी की डिब्बा एक जगह से आता है और उसकी पैकिंग चेंज करके दुबारा उसी को दे देते है। ऐसा ही कुछ किया है पाकिस्तान ने।

अब आपको बता दे पूरा मंझरा क्या है , 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचा दी थी जिसमे हज़ारो की संख्या में लोगो की जाने गयी। ऐसे में कई देशो ने तबाही से जूझ रहे तुर्कीऔर सीरिया को रहत सामग्री और बचाव टीम भेजी , भारत ने भी तुर्की की मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया और रहत सामग्री के साथ NDRF की टीम को भेजा। और पाकिस्तान ने भी तुर्की को सी-130 विमान के जरिये रहत सामग्री भेजी। अब ऐसे में सवाल ये उठता है की जो पाकिस्तान खुद आर्थिक संकट से जूझ रहा है वो किसी और देश की कैसे मदद कर सकता है?

आपको बता दे की तुर्की पाकिस्तान का मित्र है ,और तुर्की ने कई बार पाकिस्तान की मदद की है , ऐसा दवा किया जा रहा है की 2022 में जब पाकिस्तान में भरी बाढ़ आयी थी तब तुर्की ने पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजी थी।

पाकिस्तान के पत्रकार शाहिद मसूद ने दावा किया है की पाकिस्तान ने जो राहत सामग्री तुर्की को भेजी है वो वास्तव में वही सामान है जो पिछले साल तुर्की ने पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा था। और पाकिस्तान ने वो ही सामग्री को फिर से पैक करके वापिस तुर्की को भेज दिया।

Related Articles

Back to top button