UMESH PAL MURDER CASE : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी अरबाज़ का एनकाउंटर

राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल की हत्या से जुड़े आरोपियों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा की पटल से मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। और ठीक 48 घंटे बाद इस मामले में पहला एनकाउंटर करते हुए पुलिस ने प्रयागराज के धूमनगंज में शूटर अरबाज को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान अरबाज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिसमे एक सिपाही के घायल होने की खबर आयी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। यह एनकाउंटर धूमनगंज के नेहरू पार्क इलाके में हुआ। जिसके बाद अरबाज़ को SRN अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
उमेश पाल हत्याकांड के समय अरबाज ही वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार चला रहा था। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ और पुलिस की 10 से अधिक टीमें लगी हैं। अतीक की पत्नी और दो बेटों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जिस बेटे के घटना में शामिल होने की बात सामने आई है वह फरार है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान अरबाज के दो साथी भागने में कामयाब रहे। अरबाज अतीक अहमद का करीबी था।
आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को ये हत्याकांड हुआ था और पांच दिन बाद सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में एक शूटर को गोली मार ढेर कर दिया। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत सिंह ने कहा कि उमेश पाल मर्डर केस का एक भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। जल्द सभी हमलावर पकड़े जाएंगे। अपराधियों पर यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। मारे गए शूटर अरबाज का पिता अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था।