
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला घिनौना काम किया है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने एक फीमेल डॉग का रेप कर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। सोनवीर नाम का यह शख्स प्रॉपर्टी डीलिंग का कम करता है। सूत्रों के अनुसार बुधवार रात करीब 12 बजे सोनवीर गली की फीमेल डॉग डेजी को पकड़कर अपने घर पर ले गया फिर बालकनी में असके साथ यह घिनौना काम किया। जब पड़ोसी ने उसे दुष्कर्म करते हुए देख लिया तो उसने डॉग को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। तीसरी मंजिल से नीचे फेंके जाने की वजह से डॉग को गम्भीर चोट आई। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है।
पड़ोसी के शोर मचाने पर डॉग को नीचे फेंका
ग्रेटर नोएडा अल्फा-2 में रहने वाली एक महिला वकील ने इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला ने एफआईआर में बताया है कि अल्फा-2 में किराये पर रहने वाले इस युवक ने गली की ही एक फीमेल डॉग के साथ रेप किया है। घटना के वक्त वहां रहने वाले कुछ लोगों ने उसे देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद काफी लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। शोर सुन कर आरोपी ने डॉग को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना में फीमेल डॉग को गंभीर चोटें आई है। थाना बीटा-2 के थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। आरोपी को हिरासत में लेकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।