
संजय दत्त की मोस्ट अवेटिड फिल्म घुड़चढ़ी का ट्रेलर रीलीज़ हो चूका है। यह फिल्म काफी वक्त से चर्च में बनी हुई थी। घुड़चढ़ी में खास बात यह है कि संजय दत्त और रवीना टंडन कि रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों कलाकार लंबे समय बाद अपनी रोमांटिक जोड़ी लेकर आ रहे है। इनके अलावा फिल्म में खुशाली कुमार, पार्थ समथान और अरुणा ईरानी जैसी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
बताया जा रहा है घुड़चढ़ी ट्रेलर कि शुरुआत खुशाली कुमार और पार्थ समथान कि लव स्टोरी से होती है। घुड़चढ़ी के ट्रेलर में संजय दत्त और रवीना टंडन का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर घुड़चढ़ी का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म में खुशाली कुमार और पार्थ समथान कि लव स्टोरी दिखाई है लेकिन फिल्म में मजेदार टर्न उस वक़्त देखने को मिलेगा जब इनके मम्मी-पापा को एक दूसरे से प्यार हो जायेगा।
घुड़चढ़ी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म जिओ सिनेमा पर 9 अगस्त को रीलीज हो जाएगी। संजय दत्त और रवीना टंडन ने फिल्म केजीएफ 2 में काम किया था, लेकिन इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन ने साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया था। संजय दत्त और रवीना टंडन विजेता, जंग, जीना मरना तेरे संग और जमाने से क्या डरना जैसी फिल्मों में रोमांटिक कपल बन चुके हैं। संजय दत्त और रवीना टंडन के फैंस को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है।