गज़ब न्यूज़देशन्यूज़

यूट्यूब पर देखकर छात्रों ने बनाया बम, टीचर की कुर्सी के नीचे रखकर किया विस्फोट

हरियाणा के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के 13 छात्रों ने यूट्यूब से देखकर बम बनाया। इसके बाद उन्होंने अपनी टीचर की कुर्सी के नीचे बम रखकर रिमोट कंट्रोल की मदद से विस्फोट कर दिया। अच्छी बात ये रही की टीचर को कुछ नहीं हुआ। घटना के बाद उन छात्रों को 1 सप्ताह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया है।

विज्ञान की टीचर के डांटने से ये छात्र नाराज थे। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने यूट्यूब पर देखकर बम बनाया।एक छात्र ने बम को टीचर की कुर्सी के नीचे रखा और दूसरा छात्र उसको रिमोट से कंट्रोल कर रहा था। जैसे ही टीचर क्लास में पहुंची छात्रों ने बम विस्फोट कर दिया। हालाँकि ये बम ज्यादा ताकतवर नहीं है इसलिए टीचर को चोट नहीं आई। इस घटना के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए इस खतरनाक शरारत में शामिल 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इन छात्रों को स्कूल से निकालने पर भी चर्चा कि गयी थी। लेकिन अभिभावकों के माफ़ी मांगते हुए लिखित में ये वादा किया कि भविष्य में ये छात्र इस तरह का व्यव्हार नहीं करेंगे। घटना के बाद छात्रों इस शरारत पर चर्चा के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई। हालाँकि पीड़िता टीचर ने छात्रों को माफ़ कर दिया है।

Related Articles

Back to top button