
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में उस वक्त एकाएक लोगों की भीड़ हाईवे पर उमड़ पड़ी जब उन्हें सड़क पर 500-500 के नोट उड़ते हुए दिखाई दिए। सबको लगा मानों कहीं से नोटों की बारिश हो रही है। नोटों को सड़क पर फैला देख लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर नोट लूटने में लग गए। बाद में बताया गया कि ये नोट एक व्यापारी से हुई लूट के बाद सड़क पर फैले पड़े हैं। पुलिस को जब घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि हाईवे पर बने ढाबा में एक व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार ये लूट उस समय हुई जब व्यापारी हाईवे के बगल में बने ढाबे पर कुछ खाने के लिए बस से उतर रहे थे. पुलिस के अनुसार जिस व्यापारी से लूट की गई है उनका नाम भावेश है। वो वाराणसी से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस में सवार थे। जिस समय व्यापारी से लूटपाट हुई उस दौरान उनके पास करीब 10 लाख रुपये मौजूद थे। बस जैसे ही ढाबे पर रुकी तो बदमाश व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गए।
ढाबे से भागने के दौरान बदमाशों के बैग से कई नोट हाईवे पर गिर गए। राहगीरों को जैसे ही पता चला कि सड़क पर 500-500 रुपये के असली नोट बिखरे पड़े हैं तो वो उसे उठाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर हाईवे के बीचों बीच पहुंच गए। लोगों द्वारा नोट लूटने की कोशिश करने का वीडियो भी सामने आया है।
व्यापारी से लूटपाट की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी। व्यापारी के अनुसार उसके एक बैग में 8 से 10 लाख रुपये थे.पुलिस का कहना है कि ये लूट की वारदात नहीं है। रुपये से भरा बैग गिरने की घटना हुई है, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये हाईवे पर बिखर गए थे.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आखिर ये लूटपाट की घटना थी या व्यापारी की लापरवाही से ये नोट हाईवे पर बिखरे थे।