टेक्नोलॉजीन्यूज़

upGrad में शॉर्ट-फॉर्मेट कोर्स की मांग में जबरदस्त तेजी, FY26 में वैश्विक स्किलिंग विस्तार की तैयारी

FY26 में अपने स्किलिंग पोर्टफोलियो को और विस्तार देने तथा दुनियाभर में इंडस्ट्री-प्रासंगिक माइक्रो-कोर्सेज को बढ़ावा देने की रणनीति बनाई

 

नई दिल्ली। भारत समेत वैश्विक स्तर पर स्किलिंग में लीड कर रही एडटेक कंपनी upGrad ने खुलासा किया है कि FY25 के दौरान उसके शॉर्ट-फॉर्मेट कोर्सेज—जैसे बूटकैंप और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स—में 1.6 लाख से अधिक साइन-अप्स दर्ज किए गए। कंपनी ने अब FY26 में अपने स्किलिंग पोर्टफोलियो को और विस्तार देने तथा दुनियाभर में इंडस्ट्री-प्रासंगिक माइक्रो-कोर्सेज को बढ़ावा देने की रणनीति बनाई है।

जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल रूपांतरण के दौर से गुजर रही है, upGrad नए जमाने के स्किल्स में निवेश कर सीखने को करियर से जोड़ने वाला एक मजबूत ब्रांड बनकर उभर रहा है। FY26 में यह कंपनी न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक परिणामोन्मुख स्किलिंग आंदोलन को आकार देने के लिए तैयार है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की “फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025” के अनुसार, 63% नियोक्ता स्किल गैप को अपने व्यवसाय की सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं। 85% कंपनियाँ कर्मचारियों को नए स्किल सिखाने को प्राथमिकता दे रही हैं। इसी प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए upGrad ने ऐसे छोटे और परिणाम-आधारित पाठ्यक्रमों पर फोकस किया है जो रोजगार की संभावनाएं बढ़ाते हैं।

upGrad के COO अनुज विश्वकर्मा ने बताया, “हम स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि लर्नर्स अब तेज़, व्यावहारिक और ROI देने वाले प्रोग्राम्स की ओर बढ़ रहे हैं। छोटे फॉर्मेट वाले कोर्स अब वैकल्पिक नहीं, बल्कि आवश्यक बन गए हैं। हम FY26 में भारत और वैश्विक बाज़ारों में स्किलिंग का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

भारत के दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे शहर जहां अपग्रेड के प्रमुख हब हैं, वहीं अमेरिका, यूएई, यूके, कनाडा, वियतनाम, सिंगापुर, सऊदी अरब, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों से भी बड़ी संख्या में छात्र जुड़े हैं।

Q1 (अप्रैल-जून) में सबसे ज़्यादा नामांकन, जबकि Q4 (जनवरी-मार्च) में महिला लर्नर्स की हिस्सेदारी में वृद्धि इस बात का संकेत है कि यह कोर्स सभी वर्गों तक पहुंच बना रहे हैं और यह ट्रेंड व्यापक होता जा रहा है। डाटा साइंस, बिज़नेस एनालिटिक्स, AI, वित्तीय मॉडलिंग, UI/UX डिज़ाइन के बूटकैंप्स में ज़बरदस्त रुचि देखी गई। वहीं सर्टिफिकेशन कोर्सेज़ जैसे:

  • प्रमाणित स्क्रम मास्टर
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल
  • लीडिंग सेफ
  • लर्नर्स की पहली पसंद बने। इसके अलावा पाइथन, एक्सेल, न्यूरल नेटवर्क्स और पब्लिक रिलेशन पर मुफ्त सर्टिफिकेट कोर्सेज भी बड़ी संख्या में छात्रों को आकर्षित कर रहे हैं।

upGrad की FY26 की रणनीति में शामिल हैं:

  • 20+ नए हाई-डिमांड सर्टिफिकेशन कोर्स
  • वैश्विक केंद्रों में विस्तार
  • उद्योग साझेदारी के ज़रिए प्रासंगिक पाठ्यक्रम
  • ऑनलाइन-प्रथम और समूह-आधारित लर्निंग

Civil इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से आए चिन्मय नेमडे ने upGrad से Business Analytics और Consulting में सर्टिफिकेट पूरा किया और PwC की मदद से एक प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में 100% वेतन वृद्धि के साथ कंसल्टिंग रोल हासिल किया। उन्होंने कहा, “मैं केवल टूल्स सीखना नहीं चाहता था, बल्कि वास्तविक व्यावसायिक समझ चाहता था। इस कोर्स ने मुझे वही दिया और मुझे आत्मविश्वास के साथ नई भूमिका में जाने में मदद मिली।”

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button