
आज वह घड़ी है जिसका दिल्ली की जनता को इंतज़ार था। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। वहीं, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की है।
आपको बता दें कि अगर इस बार के चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार इनकी वापसी होगी। वहीं बीजेपी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है। बता दें कि दिल्ली में बीजेपी 27 सालों से दिल्ली में पकड़ नहीं बना पाई है। जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है।
मोदी जी ने पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- “पहले मतदान, फिर जलपान!”
चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरी करा ली जाए इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया गया है, 35 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।