Heeraben Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में हुईं विलीन, पीएम ने नम आंखों से दी चिता को मुखाग्नि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) पंचतत्व में विलीन हो गईं और पीएम मोदी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी है। हीराबा के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी का पूरा परिवार शामिल रहा। हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर वैदिक रीति-रिवाज द्वारा किया गया। जीवन के 100वें साल में शुक्रवार सुबह यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को सुबह हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (UN Mehta Institute of Cardiology and Research Center) में भर्ती कराया गया था। मां के अस्पताल में भर्ती की खबर सुनकर पीएम मोदी तुरंत दिल्ली (Delhi) से अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे। जहां वह काफी देर मां के पास भी रुके।
प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर (Gandhinagar) के बाहरी इलाके रायसन गांव में सुबह अपने भाई पंकज मोदी (Pankaj Modi) के आवास पहुंचे। जहां उनकी मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को रखा गया था। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उनके चरण स्पर्श कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फिर पीएम मोदी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते समय अर्थी को कंधा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां की चिता को मुखाग्नि दी। उनके भाई भी मां के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। हीराबा के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। सभी नेता हीराबेन के निधन पर शोक जता रहे है।