Media News: आजतक से पाणिनि आनंद ने दिया इस्तीफा, अब आजतक डिजिटल की कमान होगी अनुज खरे के हाथ

‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के आज तक डिजिटल के एग्जीक्यूटिव एडिटर पाणिनि आनंद (Panini Anand) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे यहाँ सात साल से काम कर रहे थे। पाणिनी ने आईआईएमसी (IIMS) से पढ़ाई की हैं। वे बीबीसी समेत कई संस्थानों में भी काम कर चुके हैं।
पाणिनि के इस्तीफे के बाद ये जिम्मेदारी अब अनुज खरे (Anuj Khare) को सौंपी गई है। अब वह आजतक डिजिटल के एग्जीक्यूटिव एडिटर है। अनुज पहले से ही आजतक डिजिटल में कार्यरत हैं। लेकिन अब ये पद मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है।
इंडिया टुडे में अपनी पारी शुरू करने से पहले अनुज खरे ‘जी मीडिया’ में एडिटर (डिजिटल) के पद पर काम करते थे। अगस्त, 2020 में वह दैनिक भास्कर ग्रुप से जी मीडिया आए थे। दैनिक भास्कर में उन्होंने एक लंबी पारी खेली। इसी दौरान उन्हें ग्रुप के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘दैनिक भास्कर’ (dainikbhaskar.com) को शीर्ष तक पहुंचाने का श्रेय भी दिया गया। उसके बाद वह वर्ष 2012 से 2015 तक ग्रुप की गुजराती वेबसाइट ‘दिव्यभास्कर’ (divya bhaskar.com) में एडिटर रहे।