चुनाव

MCD Election 2022: रिजल्ट के बाद कांग्रेस के दो पार्षद AAP में शामिल, 24 घंटे में ‘घर वापसी’

दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस (Congress) के उपाध्यक्ष अली मेहदी (Ali Mehdi) समेत दो पार्षद आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए थे। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही वह कांग्रेस में दोबारा वापस आ गए। कांग्रेस में वापसी के बाद अली मेहदी ने माफी भी मांगी।

24 घंटे में हुई घर वापसी (Returned home in 24 hours)
दिल्ली (Delhi) में सात दिसंबर को एमसीडी चुनाव (MCD Election) के नतीजे (Result) घोषित हुए थे। जिसमें कांग्रेस को नौ सीटों पर जीत मिली। इन नतीजों के बाद दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी (Congress Vice President Ali Mehdi) समेत बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून (Nazia Khatoon) और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद सबिला बेगम (Sabila Begum) ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।

लेकिन तीनों नेताओं के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही अली मेहदी ने माफी मांगी। उन्होंने कहा, कि मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का कार्यकर्ता हूं। मुझसे गलती हुई है मैं उसके लिए उनसे माफी मांगता हूं। इसके साथ ही मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम (Sabila Begum) और बृजपुरी से नाजिया खातून (Nazia Khatoon), जो उनके साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। वह दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।


Related Articles

Back to top button