न्यूज़

PAKISTAN : भूखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान में बढ़ा टैक्स, जाने चीजों की बढ़ी हुई कीमत

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी बदतर होती जा रही है, जिसके चलते वहां आटे और दाल की कीमत सातवें आसमान पर है। आर्थिक मंदी से गुजर रहे मुल्क में लोगों को छोटी-छोटी चीजों के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में आईएमएफ (IMF) ने अपनी शर्तों में कहा कि पाकिस्तान को अपने यहां चीजों पर टैक्स में इजाफा करना होगा। लेकिन टैक्स की जो कीमत सामने आई हैं उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि यह टैक्स करीब 170 बिलियन रुपये तक का है।

आखिर क्या चाहता है आईएमएफ (IMF)?

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान की सरकार को इंटरनेशनल मोनेटरी फंड यानी आईएमएफ की ओर से 1.1 बिलियन डॉलर का लोन मिल सकता था, लेकिन अब यह पैसा लटक सकता है। आईएमएफ की कोशिश यह है कि किसी भी कीमत पर पाकिस्तान अपने यहां चीजों पर टैक्स लगाए। IMF का कहना है कि देश को नए टैक्स लागू करने चाहिए।
इस मुद्दे पर अनुभवी अर्थशास्त्री एहतिशाम-उल-हक ने कहा, “अधिक कर लगाने का मतलब है कि पाकिस्तान में अधिकांश लोगों के लिए मुश्किल वक्त आने वाला है। ये टैक्स उन लोगों के लिए बुरा समस्या बन जाएगा जो पहले से ही गरीबी की हालत में जी रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। पाकिस्तान में पिछले 48 सालों में ये सबसे बड़ा आर्थिक संकट है। देश के पास इंपोर्ट करने के लिए पैसा ना के बारबर ही रह गया है।

पाकिस्तान में भुखमरी के हालत

पाकिस्तान में पहले से ही दूध और आटे को लेकर संकट की स्थिति बनी हुई है। यहां आटा 120 रुपये किलोग्राम पर मिल रहा है। इसके अलावा दूध 110-160 रुपये लीटर बेचा जा रहा है। वहीं चिकन 780 रुपये किलो, दालें 200 के आंकड़े को छूती दिख रही हैं, घी 2500 रुपये किलो और पेट्रोल 300 रुपये लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है। इन बढ़ते दामों से यहां गरीब जनता के लिए भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button