न्यूज़मनोरंजन

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर लगाया बैन, इसके चलते कंगना ने अपनी नई फिल्म घोषणा की है।

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन ‘इमरजेंसी’ फिल्म इस वक्त काफी विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के खिलाफ काफी प्रदर्शन हो रहे है। इन सबके चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए सर्टिफिकेट देने का प्रोसेस भी होल्ड किया हुआ है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना ने अपने फैंस को नई खुशखबरी दी है। जहां लोग कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री-राजनेता ने अपनी एक और नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा की है। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड किरदार में दिखाई देने वाली हैं।

कंगना रनौत ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की अनाउंसमेंट की है, इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए कहा बहुत एक्साइटेड हूं।’ जिसके बाद से ये मूवी चर्चा में आ गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म से जुड़ी खास अपडेट शेयर की हैं। कंगना रनौत ने एक नया प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है जो हमारे इतिहास से जुड़ा हुआ है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘पर्दे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं।’

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला है इसलिए अभी इसकी रिलीज पर रोक लगी हुई है। वहीं ‘इमरजेंसी’ को अभी सिर्फ ऑनलाइन सर्टिफिकेट सीरियल नम्बर जारी हुआ है।

फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ उन वर्किंग क्लास हीरोज के योगदान की कहानी को दिखाएगी जो पर्दे के पीछे रहकर कड़ी मेहनत करते हैं। फिल्म को लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज तापाड़िया डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले ‘चीनी कम’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं। इस फिल्म को यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

Related Articles

Back to top button