मनोरंजन

25 सितम्बर को सिनेमाघरों में मचाएगी धूम पवन कल्याण स्टारर “ओजी”

अपडेट की जानकारी प्रोडक्शन हाउस डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए

 

मुंबई। पावर स्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर “ओजी” अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और 25 सितम्बर 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस धमाकेदार अपडेट की जानकारी प्रोडक्शन हाउस डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए दी है। उन्होंने लिखा,
“गंभीरा के लिए पैकअप… रिलीज़ के लिए तैयार हो जाइए… 25 सितंबर को मिलते हैं। #OGonSept25 #TheyCallHimOG #OG”

हाई-वोल्टेज एक्शन धमाका

डायरेक्टर सुझीत के निर्देशन में बनी “ओजी” एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर है, जिसमें पवन कल्याण एक दमदार और रहस्यमयी किरदार ‘गंभीर’ की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नज़र आएंगे:

इमरान हाशमी – विलेन के किरदार में

प्रियांका अरुल मोहन – मुख्य महिला भूमिका में

प्रकाश राज और श्रिया रेड्डी – अहम भूमिकाओं में

एस थमन का म्यूज़िक का जादू

फिल्म के संगीत की ज़िम्मेदारी संभाली है मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर एस थमन ने, जिनका म्यूज़िक पहले ही कई हिट फिल्मों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा चुका है।

‘आरआरआर’ फेम डीवीवी एंटरटेनमेंट का बड़ा दांव

इस फिल्म का निर्माण किया है ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डीवीवी एंटरटेनमेंट ने। निर्माता दानय्या गरु और कल्याण दासरी ने इसे 2025 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के तौर पर पेश करने की तैयारी की है।

फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है। पवन कल्याण के सभी हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि “ओजी” 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक हो सकती है। पावर स्टार पवन कल्याण की स्टार पावर, शानदार स्टारकास्ट, और एक्शन से भरपूर कहानी इसे एक मेगा ब्लॉकबस्टर बना सकती है।

 

Related Articles

Back to top button