इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी के अध्यक्ष समेत 28 लोगों ने ली शपथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने आज मंच पर पद व गोपनीयता की शपथ ली। बार के सभी पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी हाईकोर्ट में आयोजित परिचय सम्मेलन में प्रतिभाग किए। इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा व महासचिव एसडी सिंह जादौन मौजूद रहे ।
बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने 21 फरवरी को शाम 4 बजे हाईकोर्ट परिसर में आयोजित नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने शपथ ग्रहण के बाद बताया कि उन्हें अधिवक्ताओं ने एक नई ज़िम्मेदारी दी है अधिवक्ताओं के हित में सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे,जहां भी अधिवक्ताओं के शोषण की जानकारी मिलेगी उनके दुख दर्द में मौजूद होकर उनका दुख दूर करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान काफी संख्या में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।